कोटद्वार बाजार में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम से भिड़े व्यापारी, कई दुकानों का रजिस्ट्रेशन तक नही, पर सड़क तक किया है अतिक्रमण
कोटद्वार में नगर निगम के कुछ स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से शहर के बीचोबीच अतिक्रमण होने के कारण आए दिन आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चर्चाओं में रहने वाले गोखले मार्ग के कुछ व्यापारियों द्वारा पैसा लेकर फल सब्जी वालों से अतिक्रमण कराने के आरोप के बाद अब गंगादत्त जोशी मार्ग पर आज कुछ व्यापारी पुलिस टीम से भिड़ते दिखे। दरअसल आम जनता की सुविधा, यातायात और कानून व्यवस्था को देखते हुए गंगादत्त जोशी मार्ग पर कल पुलिस टीम अतिक्रमणकरियों के चालान करने पहुंची तो कुछ व्यापारी पुलिस टीम से ही भिड़ गए। लेकिन कोटद्वार को अतिक्रमण मुक्त कराने के मामले में कोई भी नेता सामने नहीं आता। यही कारण है की कोटद्वार में राजनीति के कारण विकास नहीं हो पाता। यही नहीं गंगादत्त जोशी मार्ग पर कई दुकानें ऐसी भी है जो राज्य कर के दायरे में तो आती है पर अब तक उन्होंने GST नंबर तक नहीं लिया है जिसके कारण सरकार को भी बड़ा नुकसान हो रहा है। वही पुलिस टीम ने आज बाजार में 22 अतिक्रमणकरियों के चालान भी किए है।