कोटद्वार के स्कूलों में अभिभावक शिक्षक संघ बना राजनीति का अखाड़ा, बच्चो की पढ़ाई चौपट। लगातार कई वर्षों से एक ही व्यक्ति को बनाया जा रहा अध्यक्ष। CM पोर्टल पर हुई शिकायत
दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत कुछ सरकारी इंटर कॉलेज ऐसे भी है जहां अभिभावक शिक्षक संघ PTA का अध्यक्ष कई वर्षों से एक ही व्यक्ति को बनाया जा रहा है। जिसको लेकर अब सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की गई है। दरअसल ये वो लोग है जिनके बच्चे पिछले कई वर्षों से उस स्कूल में पढ़ते ही नहीं है, जबकि अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष स्कूल में पढ़ने वाले किसी छात्र के अभिभावक को ही बनाया जाता है। जिससे वो बच्चे की शैक्षिक और मानसिक स्थिति पर ध्यान देकर छात्र छात्राओं की समस्या विद्यालय प्रबंधन के सामने रखकर उसका हल निकाल सके, लेकिन कोटद्वार नगर में पिछले काफी लंबे समय से लगातार अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष बनकर कुछ लोगों ने विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बना लिया है। जिस कारण इन विद्यालयों का रिजल्ट भी पहले के मुकाबले घटा है और छात्र-छात्राओं की संख्या भी कम हुई है। जहा आए दिन अपने निजी लाभ के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम कराकर उसी विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई बाधित की जा रही है, इतना ही नहीं वर्षों से अध्यक्ष पद पर जमे ये लोग राजनैतिक पार्टियों और अन्य संगठनों से जुड़े होने के कारण अपने राजनैतिक लाभ के लिए विद्यालय का पूरा इस्तेमाल कर रहे है। विद्यालय के सभी प्रकार के कार्यक्रम में आने वाले मुख्य स्थिति अध्यक्ष के करीबी होते है, मंच पर बैठने वाले सभी लोग अध्यक्ष के करीबी होते है और इस तरह कार्यक्रम का विषय कुछ भी हो पर उसे अपने हिसाब से राजनैतिक रूप दे दिया जाता है। वही कोटद्वार और आसपास की कंपनियों, फैक्ट्रियों और अन्य फर्म के CSR फंड से स्कूलों को मिलने वाले लाभ को भी इस तरह के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा अपना प्रयास बताते हुए अपनी पीठ खुद ही थपथपा ली जाती है।