कोटद्वार की विधायक और उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी के कोटद्वार में कम रहने के कारण अब अधिकारी इस बात का फायदा उठाकर काम में लापरवाही करने लगे है। आज विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्नेह ग्रास्टनगंज में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रास्टनगंज से सनेह तक 4 करोड़ रुपए के लगभग की धनराशि से बन रही सिंचाई नहर का निरीक्षण किया और कार्य मानक पूर्ण ना होने पर काम रुकवाने के आदेश दिए। साथ ही मलवा सड़क के किनारे रखे जाने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए, निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को मलवा साफ करवाने के निर्देश दिए।विधानसभा अध्यक्ष ने खो नदी पर बन रही सुरक्षा दीवार का भी निरीक्षण किया, वहीं बरसात शुरू होने से पहले कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सनेह में बन रही पुलियाओं का भी निरीक्षण किया। बरसात का समय निकट है ऐसे में कई निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण जनता के एक बार फिर आक्रोश है।
कोटद्वार में नही रहती विधायक तो मानक पूरा किए बिना ही होने लगे काम। बरसात का समय नजदीक, पर धीमी गति से हो रहा काम
