कोटद्वार की बेटी प्रीति भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, देश की रक्षा में आई इस परिवार की तीसरी पीढ़ी
कोटद्वार की एक और बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से शहर का नाम रोशन किया है। रतनपुर कुंभीचौड़ निवासी प्रीति पुत्री हवलदार स्व. दिगंबर सिंह, 11 गढ़वाल राइफल्स का चयन मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस के लिए हुआ है। प्रीति ने अपने माता पिता के साथ ही पूरे कोटद्वार का नाम भी रोशन किया है। प्रीति के पिता और दादा दोनो ही आर्मी में थे जिसके बाद अब तीसरी पीढ़ी में बेटी भी देश की सेवा करेंगी। खुशी के इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति, प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया सहित कई संस्थाओं ने उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दी है।