आज सुबह कोटद्वार के प्रताप नगर नजीबाबाद रोड से करीब 10 बजे घर के आगे खड़ी एक मोटर साइकिल चोरी हो गई। दिन दहाड़े हुई इस चोरी की घटना की जानकारी पूर्व सभासद सुभाष पांडे द्वारा दी गई। जिन्होंने बताया की मनोज शर्मा नाम के स्थानीय व्यक्ति की हीरो होंडा मोटर साईकिल जिस का नंबर UP20B2680 है। जो घर के बाहर से दिन दहाडे ताला तोड़ कर चोरी कर ली गई। गाडी को ले जाते हुये मनोज शर्मा ने घर के अन्दर से देख लिया। जिसके बाद हल्ला मचाने पर चोर हड़बड़ाहट में अपनी मोटर साइकिल वही छोड़ गए। बाद में चोरों की मोटर साइकिल थाने भेज दी गई। दरअसल कोटद्वार में जनसंख्या के आधार पर पुलिस बल काफी कम है और विशेष दिनों में पुलिसकर्मियों को हरिद्वार, देहरादून में VIP ड्यूटी, कावण ड्यूटी, या चारधाम रूट पर भी बुला लिया जाता है और बाकी फोर्स विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के कोटद्वार आने पर उनके साथ ड्यूटी पर होता है। विधानसभा अध्यक्ष के साथ ड्यूटी होना तो आवश्यक है, लेकिन इतने लंबे समय से विधायक ऋतु खंडूड़ी ने भी कभी कोटद्वार में पुलिस फोर्स बढ़ाने का प्रयास नहीं किया जिससे अपराधों पर लगाम और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। ऐसे में आप सभी से अपील है की अपने गली मोहल्ले में आने वाले बाहरी व्यक्तियों पर नजर जरूर रखे।
Related Posts
कोटद्वार ADJ कोर्ट ने नाम बदलकर शादी का झांसा देने और दुष्कर्म करने वाले को सुनाई 20 साल की सजा
- kotdwarnews
- December 1, 2024
- 0
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज कोटद्वार रीना नेगी की अदालत ने नाम बदलकर युवती को शादी का झांसा देने और दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की […]
कोटद्वार के होटलों को नगर निगम ने भेजा नोटिस, नगर निगम की गाड़ी के कूड़ा न डालने पर कार्यवाही
- kotdwarnews
- August 30, 2024
- 0
कोटद्वार नगर निगम होटलों से फैलने वाली गंदगी और सड़कों पर फेंके जाने वाले कूड़े को लेकर एक्शन में दिखा है। नगर निगम से प्राप्त […]