कोटद्वार आम पड़ाव में कसाईयों का आतंक, लोग परेशान। प्रशासन से कार्यवाही की मांग
कोटद्वार नगर के आम पड़ाव मीट मार्केट में आए दिन कुछ कसाईयों की शिकायतें मिलती है जो दुकानों के आसपास गंदगी फैलाके लोगों को परेशान करते है। विशेष समुदाय के इन लोगों को कुछ भी बोलने पर ये पूरी बिरादरी एक साथ इकट्ठा होकर लड़ने को तैयार हो जाती है। नियम के अनुसार मीट की दुकानें धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च या अन्य कोई भी धार्मिक स्थल से 100 से 150 मीटर तक दूर होंगी, लेकिन आम पड़ाव मीट मार्केट में ऐसा नहीं है। नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही के चलते न तो इनमे से ज्यादातर दुकानों के पास लाइसेंस है, ना ही ये काटे जाने वाले जानवर का स्वास्थ्य परीक्षण कराते है। नियमानुसार दुकान में गहरे रंग के शीशे लगाए जाते है, जानवर के पंख, हड्डी और अन्य अवशेष डालने के लिए अलग से व्यवस्था की जाती है, मीट की पैकिंग भी इस तरह करके दी जाएगी जिससे बाहर न दिखे यानी गहरे रंग की पॉलिथीन या अन्य व्यवस्था। लेकिन कोटद्वार आम पड़ाव मीट मार्केट में ऐसा नहीं होता जिससे एक तरफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है वही बीमार जानवर को काटने, बेचने से कई बीमारियां हो सकती है।