ग्वालियर में सीएम शिवराज चौहान परिक्षा में अच्छे अंक लाने पर की इनाम देने की घोषणा,12वीं पास करने वाले छात्रो को मिलेंगे पुरस्कार स्वरुप रुपये 25,000/- 

ग्वालियर में सीएम शिवराज चौहान परिक्षा में अच्छे अंक लाने पर की इनाम देने की घोषणा,12वीं पास करने वाले छात्रो को मिलेंगे पुरस्कार स्वरुप रुपये 25,000/- 

ABPINDIANEWS, ग्वालियर- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रविवार को ग्वालियर में  इस साल नवंबर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की। इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार फिर से आने पर वह अगले साल से 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 25,000 रुपये देंगे। वर्तमान में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये देती है।

ग्वालियर में सीएम शिवराज ने अधिक अंक लाने वाले छात्रों को इनाम देने की घोषणा की
हाइलाइट्स
सीएम ने छात्रों को दी बड़ी सौगात
12वीं पास करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपए
सीएम शिवराज ने ग्वालियर में की घोषणा
राज्य में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव

43 इंच टीवी पर शानदार ऑफर – फीचर्स में बड़े, साइज में कॉम्पैक्ट |
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रविवार को ग्वालियर में थे। सीएम शिवराज ने इस साल नवंबर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की। इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार फिर से आने पर वह अगले साल से 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 25,000 रुपये देंगे। वर्तमान में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये देती है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें स्कूटी की जाएगी। यह ऐलान चौहान ने ग्वालियर में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही।
छात्रों को मिलेगी बड़ी सौगात
खाते में आएंगे कैसे
चौहान ने कहा, ‘अगले साल से हमारे बच्चे 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाएंगे तो मामा (शिवराज सिंह चौहान) 25,000 उनके खातों में डालेगा। गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें मामा स्कूटी दिलाएगा।’ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1.31 करोड़ महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1,269 करोड़ रुपये की राशि का ट्रांसफर की।

इस बार मिली बढ़ी हुई राशि
लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को इस साल जून से प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं। चौहान ने कहा, ‘‘मेरी लाड़ली बहनो, आपके खातों में खुशियों की चौथी किस्त आज डाल दी है। ये यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, अक्टूबर से मेरी सभी 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपये की राशि डाली जाएगी और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 3,000 रूपये प्रतिमाह किया जाएगा।’’

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *