बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के स्टाफ सदस्यों को प्रतिष्ठित कार्यक्रम “ओहो हिल यात्रा सीजन-4 (रजत से स्वर्ण की ओर)” में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसे ओहो रेडियो द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शिक्षा, विज्ञान और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में योगदान देने वाली प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ओहो रेडियो की संस्थापक और सीईओ, आरजे काव्य, सजग इंडिया के प्रतिनिधि, अधिवक्ता ललित जोशी, और यूसर्क (USERC) के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. ओ. पी. नौटियाल उपस्थित रहे। साथ ही, अतिथि सम्माननीय नितीश बलूनी की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रगति और उत्कृष्टता की यात्रा को उजागर करना था। जिसमें शिक्षा, मीडिया और वैज्ञानिक नवाचारों की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में साझा किए गए विचार और दृष्टिकोण सभी उपस्थित लोगों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहे। बलूनी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या व समस्त स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि संस्था नवाचार, सतत सीखने और समाजिक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूल प्रशासन इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद किया।
बलूनी पब्लिक स्कूल ने “ओहो हिल यात्रा सीजन-4” में लिया भाग, रजत से स्वर्ण की ओर एक प्रेरणादायक यात्रा
