कोटद्वार में परिवहन विभाग द्वारा टैक्सी यूनियन से जुड़े चालकों को सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात के नियमों और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में परिवहन कर अधिकारी हरीश सती, परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ और संभागीय निरीक्षक विकास सिंह, परिवहन निरीक्षक नवीन गोस्वामी और सुशील कुमार द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया। साथ ही ओवर हाइट, ओवर लोड और अन्य कारणों से हुई दुर्घटनाओं के आंकड़े बताते हुए ऐसा न करने की अपील की। कार्यक्रम के गढ़वाल जीप टैक्सी यूनियन और गुरु गोरखनाथ टैक्सी समिति और ई रिक्शा यूनियन के चालक मौजूद रहे।
कोटद्वार में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया जागरूकता अभियान
