कोटद्वार की एक और बेटी ने किया नाम रोशन, अनुभूति भारद्वाज बनी फ्लाइंग ऑफिसर

कोटद्वार की एक और बेटी ने किया नाम रोशन, अनुभूति भारद्वाज बनी फ्लाइंग ऑफिसर

कोटद्वार की एक और बेटी ने नाम रोशन किया है, अनुभूति भारद्वाज ने ईयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जौनपुर कोटद्वार निवासी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत माता वंदना भारद्वाज और सेवानिवित्त बैंक अधिकारी पिता जीएन भारद्वाज की होनहार बेटी अनुभूति का बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने का सपना था। उसने सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार से 12वीं करने के बाद गढ़वाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया। एजुकेशन पूरी करने के बाद एयर फोर्स के लिए आवेदन किया। कड़ी मेहनत और लगन के साथ इसकी तैयारी को और बेहतरीन अंकों से परीक्षा पास की। 09 जनवरी 2023 को उसने ईयर फोर्स ज्वाइन किया। 06 महीने ईयर फोर्स अकादमी हैदराबाद और 12 महीने ईयर फोर्स तकनीकी कॉलेज बेंगलुरु में कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद वह 01 जून को पास आउट हुई। पासिंग आउट परेड में पहुंचे माता, पिता और बहिन डॉ. विभूति ने उसके साथ खुशी मनाई।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *