कोटद्वार में फोन गायब होने पर 1000 रु लेकर वापस दिया गया फोन
पत्रकार से फ़ोन लौटाने के मांगे 1000रूपये
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार मे बीती शाम एक व्यक्ति सुधांशु थपलियाल का फ़ोन उस समय कहीं गिर गया जब वो बद्रीनाथ मार्ग के एक पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरा कर झंडा चौक की तरफ आ रहा था। जिसके बाद PNB बैंक के नजदीक पहुंच जब उन्होंने जेब मे देखा तो फ़ोन नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने किसी अन्य की मदद लेकर अपने फ़ोन मे कॉल करनी चाही तो फ़ोन स्विच ऑफ बताने लगा। जिसके बाद कोटद्वार थाने मे जाकर लिखित शिकायत भी की गई.. वही अगली सुबह आज 6 जून क़ो ज़ब सुधांशु ने घर के नंबर से फ़ोन किया तो किसी व्यक्ति द्वारा फ़ोन उठाकर पैसे देने की मांग की गई.. व्यक्ति ने कहा की 1000 रुपए दे दो और फ़ोन लेजाओ… जिसके बाद पत्रकार उक्त व्यक्ति के गोविन्द नगर स्तिथ मकान मे गया और वहाँ व्यक्ति ने पहले 1000 रुपए लिए, उसके बाद फ़ोन दिया… सुधांशु का कहना है कि अगर वो चाहता तो घर देखने के बाद पैसे नहीं देता लेकिन वह व्यक्ति भविष्य मे पैसे के लालच मे ही सही किसी का खोया हुआ समान लौटा दे इस वजह से उसे 1000 रुपए दे दिए.. हालांकि पुलिस टीम ने कहा था की आप घर देखकर हमे बता देना फोन हम खुद दिला देंगे, पर सुधांशु ने ऐसा नही किया।