कोटद्वार में निर्धन, असहाय, अनाथ बच्चियों का होगा उज्ज्वल भविष्य। विधायक ऋतु खंडूड़ी के प्रयास हुए सफल

कोटद्वार में निर्धन, असहाय, अनाथ बच्चियों का होगा उज्ज्वल भविष्य। विधायक ऋतु खंडूड़ी के प्रयास हुए सफल

(अवनीश अग्निहोत्री) कोटद्वार और आसपास की निर्धन, असहाय और अनाथ बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर शिक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के प्रयास आखिरकार सफल हुए है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार, पौड़ी में उत्तराखण्ड समग्र शिक्षा द्वारा छात्राओं के लिए एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास खोला जा रहा है। जिसके लिए विधायक ऋतु खंडूड़ी काफी समय से प्रयास कर रही थी।

यदि किसी छात्रा के अभिभावक (माता-पिता) नहीं हैं या जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है वे अपनी बेटियों को छात्रावास में भेज सकते हैं। यह पूर्णतः निःशुल्क है। यदि आपके पास -पड़ोस में भी कोई छात्रा उपरोक्त कारणों के चलते शिक्षा से वंचित है तो उनको भी ये जानकारी अवश्य दें। ऐसी छात्राएं/ बेटियां प्रवेश के लिए GGIC कोटद्वार या खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है। इस आवासीय छात्रावास में अपवंचित वर्ग में घुमंतू, भीख मांगने वाले, कूड़ा बीनने वाले, बीपीएल कार्ड धारक, बेसहारा बच्चों को रखा जाएगा। इन बालिकाओं को शिक्षा के साथ मार्शल आर्ट, संगीत, खेलकूद की गतिविधियां भी कराई जाएगी। बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकों, यूनिफार्म, बिस्तर, फर्नीचर, खेल एवं शिक्षण सामग्री दी जाएगी। कोटद्वार में ये छात्रावास इस वर्ष से शुरू होगा।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *