आज से 17 जुलाई तक कोटद्वार सहित पहाड़ में कई जगह दिन में विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) की 132 केवी सतपुली कोटद्वार और 132 केवी श्रीनगर-सतपुली लाइनों में मानसून सत्र में फाल्ट की संभावनाओं को न्यूतनतम किए जाने के लिए लाइन अनुरक्षण कार्य और लाइन गैलरी के वृक्षों की लॉपिंग का कार्य आज से शुरू होगा। इस दौरान कोटद्वार, दुगड्डा, जयहरीखाल, सतपुली में 12, 13, 15 व 17 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 132 केवी उपकेंद्र कोटद्वार से अधिकतम 20-25 मेगावाट विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना है। इस दौरान कोटद्वार क्षेत्र में केवल 132 केवी वाया हरिद्वार चीला-कोटद्वार विद्युत लाइन से ही बिजली की आपूर्ति होगी। इस लाइन से कोटद्वार और हरिद्वार को बिजली आपूर्ति होनी है। ऐसे में ओवरलोडिंग होने पर शटडाउन लिया जाएगा। कोटद्वार के साथ ही इसका असर दुगड्डा, जयहरीखाल और सतपुली विद्युत सब स्टेशनों से सप्लाई होने वाली विद्युत आपूर्ति पर भी पड़ेगा।