कोटद्वार के आम पड़ाव डिग्री कॉलेज रोड पर काफी दिनों से एक सीवर लाइन के चैंबर से सारी गंदगी रोड पर आ रही है जिसके बारे में आसपास के लोगों ने नगर निगम और जल संस्थान को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस कारण सारी गंदगी सड़को पर आने लगी। आज मोहल्ले के लोगों ने इसकी मरम्मत और सफाई खुद कराई जिसके बाद सड़क पर आने वाला गंदगी का अंबार खत्म हुआ। ये वार्ड पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान और उनकी पत्नी आशा चौहान का है, जो नगर निगम का कार्यकाल खत्म होते ही अपने वार्ड की जिम्मेदारियों को पूरी तरह भूल गए। नगर निगम में आज भी आम जनता से ज्यादा पूर्व पार्षद ही अधिकारियों और कर्मचारियों को जानते है जो इस तरह साफ सफाई के जनहित के काम आसानी से करा सकते है। वही इस मामले में पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई थी, यदि जानकारी मिलती तो वे स्वयं इसे ठीक कराने का प्रयास करते।
कोटद्वार में सीवर लाइन की गंदगी सड़क पर, शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं। खुद कराया काम विभाग से जताई नाराजगी
