कोटद्वारवासी सावधान। पड़ोसी जिले बिजनौर में 11 साल के बच्चे का अपहरण, दूसरे मामले में 3 साल के बच्चे का पड़ोसी ने किया कत्ल। कोटद्वार और पहाड़ में भी आसानी से घुस रहे बाहरी लोग
उत्तराखंड राज्य के बॉर्डर से लगे यूपी के जनपद बिजनौर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। उत्तराखंड के कोटद्वार और हरिद्वार जनपद में भी आए दिन बिजनौर के कई अपराधी पकड़ में आते है जो पहाड़ की शांत वादियों तक अपनी पहुंच बना चुके है, इसलिए बाहरी लोगों के सत्यापन के साथ ही उन पर नजर रखना भी बहुत जरूरी हो चुका है। आपको बता दें कि बिजनौर स्थित धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मीमला में कार सवार बदमाश 11 साल के छात्र शशांक चौहान पुत्र आशुतोष चौहान का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने शशांक को सकुशल बरामद कर लिया है। रात के तीन बजे गाजियाबाद के जंगल से बरामदगी हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस की घेराबंदी को देख आरोपी शशांक को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। शशांक धामपुर के शिखर स्कूल का चौथी कक्षा का छात्र। आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया। जब शशांक स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूली वैन से घर के पास उतर गांव के अन्य बच्चों के साथ घर जाने का प्रयास कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एएसपी पूर्वी ने पुलिस अधिकारियों के साथ गांव में जाकर परिजनों से बात की और अपहृत छात्र को बरामद करने का भरोसा दिया। गांव के आशुतोष चौहान और उनके परिजनों ने बताया कि शशांक उनका इकलौता पुत्र है। धामपुर के शिखर स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। उनकी गांव के एक व्यक्ति से जमीन को लेकर पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि वह व्यक्ति उसे और उसके परिवार को कई बार देख लेने की धमकी दे चुका है। उन्हें शक है कि उनके पुत्र का उन्ही लोगों ने अपहरण कराया।
वही दूसरी तरफ बिजनौर में ही एक महिला के साथ कहासुनी होने के बाद पड़ोस की दूसरी महिला ने उसके बच्चे को तालाब मे फेंक कर मार दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत मे लेकर बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि एक हफ्ता पहले थाना चांदपुर छेत्र की रहने वाली ने तरन्नुम ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका तीन वर्षीय पुत्र अर्सलान घर से लापता है। इस मामले में पता चला की कहासुनी होने पर पड़ोस की महिला ने उस बच्चे को तालाब मे फेंक कर मार दिया। परिजनों ने पड़ोस की महिला रोशन पर शक जाहिर किया तो पुलिस ने रोशन को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि रोशन ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि तरन्नुम से उसकी कहासुनी हो गयी थी और इसी वजह से उसने अर्सलान को उठाकर पास के तालाब मे जिंदा फेंक दिया। शनिवार को पुलिस ने बच्चे का शव तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।