कोटद्वार में भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ‘हरेला पर्व ‘ हुआ आयोजन

कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज हरेला पर्व के अवसर पर एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो० पी० एस० राणा द्वारा आंवला के पौधे रोप कर किया गया। प्रो० राणा ने बताया कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड का लोक पर्व है जिसका सम्बन्ध प्रकृति की हरियाली से है। आज बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्रकृति कि संरक्षण किये जाने की नितांत आवश्यकता है। आज हमें एक-एक पेड़ लगाकर प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही यह आवश्यक हो जाता है कि हम इस संदेश को घर-घर तक फैलाएं। विश्वविद्यालय में इस अवसर पर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ के० सर्वानन, सहायक कुलसचिव अरुण कुमार व कार्यक्रम प्रभारी हर्षित शर्मा ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम में विशाल, विकास पाल, गुरजंट, विकास, ज्योति, योगिता, श्वेता, रुचि, प्राची, फरहत वानी, इतिका,रीना, रक्षन्दा, ऋतु, ज्योति ,आकांक्षा आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए व वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम समन्वयक हर्षित शर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण में जामुन, आंवला, अमलतास, बेल, गुलमोहर व अशोक आदि छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया व छात्रों को वृक्षों के संरक्षण का संकल्प दोहराया गया। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ० अनिल सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ० आशा सिंह व डॉ० विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की व सभी स्टाफ को हरेला पर्व की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *