कोटद्वार के पटेल मार्ग में एक युवक का अपने घर में शव मिला है, 31 वर्षीय प्रतीक गर्ग जिसे फुग्गा राइडर्स के नाम से भी जाना जाता था वो पिछले कुछ दिन से घर से बाहर नहीं आ रहा था जिसके बाद आज घर पर जाकर देखने पर वो बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। पिछले कुछ सालों से इस परिवार पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूटा था जिसमें पहले प्रतीक की बहन की मृत्यु हुई, फिर माता की, फिर पिता की और अब इस परिवार का आखरी सदस्य प्रतीक भी इस दुनिया को अलविदा कर गया। अकेलेपन में प्रतीक कुछ समय से नशे की गर्त में भी चला गया था जिसे चाचा और अन्य रिश्तेदारों द्वारा समझाकर नशे से मुक्त भी करा लिया गया था जो अब एक नए जीवन की शुरुआत करने लगा था। लेकिन दो दिन पहले प्रतीक के एक चाचा की भी मृत्यु हो गई, प्रतीक इस दौरान अंतिम दर्शन भी न कर पाया था। और आज प्रतीक की मौत की सूचना मिलने पर घर पहुँची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोटद्वार में घर में मिला युवक का शव। अपने परिवार का आखरी सदस्य था प्रतीक गर्ग। पूर्व में ही माता, पिता और बहन की हो चुकी मृत्यु
