कोटद्वार में बस्किल चोरी करने के मामले में 5 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। लैंसडाउन वन विभाग की कोटद्वार रेंज में बांस की कोपल (बस्किल) चोरी करने के मामले में पांच महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत गुलर झाला के जंगलों से बांस की कोपल चोरी कर ला रही पांच महिलाओं के खिलाफ वन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएफओ नवीन चंद पंत के मुताबिक पांच महिलाओं से 15 किलोग्राम बांस की कोपल मिली हैं। महिलाओं के खिलाफ 26 वन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि दो दिन पहले स्थानीय न्यूज पोर्टल “बोलता पहाड़” द्वारा इस संबंध के सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमे बताया गया था की कोटद्वार के आसपास बस्किल को जंगल से तोड़ कर इन दिनों बाजार में 150 से 200 रुपए किलो बेचा जा रहा है। क्योंकि लोग इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं। इसका सीधा असर बांस के पौधों पर पड़ता है कोपलों को तोड़ने के बाद बांस की नई शाखाएं तैयार नहीं हो सकती और हाथी भोजन की तलाश में आबादी की ओर रुख करता है। जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया है जबकि इससे पहले बस्किल तोड़ने और उसकी अवैध बिक्री के संबंध में वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई थी।