कोटद्वार जल निगम में बड़ा घोटाला। पहाड़ में पाइपलाइन बिछाने के नाम पर भ्रष्टाचार, विजलेंस और डीएम को की गई शिकायत

कोटद्वार जल निगम में बड़ा घोटाला। पहाड़ में पाइपलाइन बिछाने के नाम पर भ्रष्टाचार, विजलेंस और डीएम को की गई शिकायत

एक तरफ पहाड़ में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है वही दूसरी तरफ पेयजल योजना के नाम पर ठेकेदार, विभाग और नेताओं की मिलीभगत से हो रहा बड़ा घोटाला सामने आया है।

पौड़ी जनपद के द्वारीखाल और जयहरीखाल ब्लॉक में चल रही पेयजल योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसे खुद पेयजल निगम ने भी स्वीकार किया है। ये खुलासा भी पाइपलाइन बिछाने वाले व्यक्ति ने ही किया है, जिसने कंस्ट्रक्शन कंपनी की पूरी पोलपट्टी खोलकर रख दी। दरअसल कोटद्वार जल निगम के माध्यम से शर्मा कंस्ट्रक्शन गाजियाबाद नाम की एक कंपनी को द्वारिकाल और जयहरीखाल ब्लॉक में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम दिया गया था। जिसके बाद शर्मा कंस्ट्रक्शन द्वारा पाइप, सीमेंट सरिया और अन्य इस्तेमाल की गई सामग्री को बॉन्ड के अनुसार न लगाकर बहुत ही हल्की क्वालिटी का लगा दिया गया था। जिस कारण पाइपलाइन बिछाते समय ही बीच-बीच में टूटने लगी और टैंक बनाते समय सीमेंट का प्रयोग बहुत ही कम मात्रा में किया गया है जिससे टैंक जल्दी लीक होने की संभावनाएं हैं। जब पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार अयान ने ये बात शर्मा कंस्ट्रक्सन के अधिकारियों को बताई तब भी उन्होंने कुछ नही किया। ये सभी आरोप अयान द्वारा लगाए गए है साथ ही उनके द्वारा ये भी बताया गया की उन्होंने इस संबंध में कोटद्वार पेयजल निगम को भी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद अब जिलाधिकारी पौड़ी और उत्तराखंड विजलेंस को इस संबंध में शिकायत की गई है। वही कोटद्वार पेयजल निगम के अधिकारी देवेश पचौरी से बात करने पर उन्होंने भी स्वीकार किया है की पाइपलाइन गलत डाल दी गई थी लेकिन शिकायत मिलने के बाद उन्हें बदल दिया गया है, जबकि अयान का कहना है की कोई पाइपलाइन नही बदली गई है साथ ही इस मामले की जांच कोटद्वार पेयजल निगम की जगह अन्य से कराने की मांग की है जिससे जांच में पारदर्शिता बनी रहे।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *