कोटद्वार में पुलिस ने 112 एमरजेंसी न. की दी विस्तृत जानकारी, अन्य हेल्पलाइन न. भी बताते हुए किया जागरूक

समय के साथ बढ़ रहे अपराधों और दुर्घटनाओं के समय मदद पहुंचाने को लेकर कोटद्वार पुलिस ने एक बार फिर अभियान चलाया है। जहां SSP लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोतवाली कोटद्वार और CIU टीम द्वारा टैक्सी चालकों को और छात्र छात्राओं को 112 एमरजेंसी नंबर की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ये नंबर पूरे देश भर में पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड सेवाओं से तुरंत जोड़ते हुए मदद पहुंचाता है, उत्तराखंड में इसका कंट्रोल रूम देहरादून में है जहां मदद के लिए डायल 112 पर किसी का भी फोन आने पर ये उस छेत्र के हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन और फायर स्टेशन को सूचित करते हुए मदद पहुंचाता है। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को बताया कि अपनी गाड़ी के एक नंबर जरूर लिखे साथ ही समय मिलने पर यात्रियों या आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दें। इसके अलावा साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *