कोटद्वार की दो बहनों याशिका और रितिका ने लिया स्वैच्छिक नेत्रदान संकल्प, आज विश्व नेत्रदान दिवस पर भरा स्वैच्छिक नेत्रदान संकल्प पत्र
विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर आज कोटद्वार की दो बहने योग शिक्षिका एवं समाजसेवी याशिका जखवाल और ऋतिका जखवाल ने स्वैच्छिक नेत्रदान संकल्प पत्र भरा। ये दोनो बहने आधारशीला रक्तदान समूह की सदस्य भी है। दोनो बहनों का कहना है की वो नेत्र दान के महत्व के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगी। देश भर में कई लोग इस दुनिया को नहीं देख पाते है जिनमे से 40 प्रतिशत बच्चे है, जिन्हे इस तरह के प्रयासों से नेत्र ज्योति प्रदान की जा सकती है। नेत्रदान में दानी की मृत्यु के बाद उनकी आंखें किसी नेत्रहीन जरूरतमंद को दिए जाने के लिए ली जाती है तो उन्हे 48 घंटे के भीतर ही नेत्रहीन व्यक्ति तक पहुंचाना होता है। ये आंखें मृत्यु के बाद छह घंटे के भीतर ही ली जाती हैं।
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी कई साल पहले अपनी आंखे दान कर चुकी है यानी उनके गुजर जाने के बाद उनकी आंखे किसी नेत्रहीन को दान की जायेंगी जिससे वो इस दुनिया को देख सके। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे जैसे- आमिर खान, सलमान खान. प्रियंका चौपड़ा, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन आदि अपने अंग दान कर चुके हैं और सभी अंग दान को लेकर जागरूकता भी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारों के इस काम से हम सभी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।