कोटद्वार में चोरी करते रंगे हाथो पकड़ा गया चोर, नशे के कारण बढ़ रही चोरी की घटनाए
कोटद्वार में चोरी की घटनाए लगातार बढ़ रही है, इनमे से ज्यादातर चोरी करने वाले 19 से 25 साल के ही युवक है, जो नशे की गर्त में फंस चुके है और स्मैक आदि नशे के लिए पैसा न होने की स्तिथि में ही चोरी करते है। कल देर रात काशीरामपुर तल्ला स्तिथ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में किसी व्यक्ति के होने की आहट सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत एक दूसरे को संपर्क किया और मंदिर में पहुंचकर अभियुक्त को पकड़ लिया, जो की नशे की हालत में था। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की वह लकड़ी पड़ाव निवासी शादिक पुत्र नजाकत है जिसकी उम्र 24 वर्ष है। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन मंदिर समिति द्वारा अब तक इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है, समिति के लोगो के अनुसार अभियुक्त के परिजनों द्वारा बताया गया की वह भविष्य में दोबारा ऐसा नही करेगा और वे कोई कानूनी कार्यवाही नही चाहते। इससे पहले भी काशीरामपुर में हुए कई अपराधों में लकड़ी पड़ाव के युवाओं का नाम सामने आया है। वही तीन दिन पहले बद्रीनाथ मार्ग के निकट एक टैंट हाउस के गोदाम में दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना को भी एक नशेड़ी द्वारा ही अंजाम दिया गया है, इस चोरी की घटना में भी पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। लेकिन कोटद्वार में लगातार बढ़ता नशा एक चिंता का विषय है जिसके लिए सभी को जागरूक होकर इसे रोकने का प्रयास करना होगा।