कोटद्वार बलूनी क्लासेज के स्टूडेंट्स ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम

कोटद्वार बलूनी क्लासेज के स्टूडेंट्स ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम

कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल/बलूनी क्लासेज के होनहारों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए नीट में बादशाहत कायम की है। बलूनी पब्लिक स्कूल / बलूनी क्लासेज के 28 छात्र-छात्राओं ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है। मंगलवार को जारी परिणामों के अनुसार, संस्थान के

1 श्रेष्ठा चौहान 700/720 अंक

2 रिशिता बिष्ट 697/720 अंक

3 स्नेहा डबराल 686/720 अंक

4 खुशी राना 659/720 अंक

5 शुभांगी पटवाल 645/720 अंक

6 गौरिमा राक्त 642/720 अंक

7 कनिका काला 614/720 अंक

8 कशिश नेगी 595/720 अंक

छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े है ।

कल मंगलवार को परिणामों की घोषणा होने के साथ ही कोटद्वार के मोटर नगर स्थित सस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त करने वालों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी जी और बलूनी क्लासेस के एमडी विपिन बलूनी जी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बलूनी क्लासेज कोटद्वार प्रभारी श्रीमति अभिलाषा भारद्वाज एंव समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *