प्रधानमंत्री और गृहमंत्री करे उदयनिधि के खिलाफ कानूनी कार्यवाही। सनातन का विरोध करने वाले खुद हो जायेगे नष्ट – स्वामी गर्व गिरि,,,,,,
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री करे उदयनिधि के खिलाफ कानूनी कार्यवाही। सनातन का विरोध करने वाले खुद हो जायेगे नष्ट – स्वामी गर्व गिरि,,,,,,
ABPINDIANEWS, हरिद्वार- पिछले कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान को लेकर कांगड़ी के बाबा वीरभद्र सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एवं बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि इतिहास उठाकर देख लो जिस जिस ने सनातन का विरोध किया है वो खुद ब खुद नष्ट हो गए है।उन्होंने कहा कि सनातन ही पुरातन है और आदि और अंत है। सनातन धर्म संस्कृति का विरोध करने वाले लोग कभी भारत के हितैषी नही हो सकते।स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए सनातन धर्म संस्कृति से खेलने नही दिया जाएगा। तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से कर सनातन को समाप्त करने की बात कही ये उनके मानसिक दिवालिए पन को दर्शा रहा है और अपनी सरकार को स्वयं नष्ट करने के लिए काफी है,सनातन धर्म की जड़े बहुत मजबूत है सनातन को समाप्त करने वाले इस संसार में जाने कितने आए जाने कितने चले गए और सनातन वही भारत में लोक कल्याण की कामना कर रहा है।स्वामी गर्व गिरि महाराज ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से उधयानिधि स्टालिन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।