पौड़ी जनपद के पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने जिले में तैनात कोतवाली अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है, जिसमें लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी रवि सैनी को लैंसडौन कोतवाली का कोतवाल बनाया है। वही पौड़ी के प्रभारी कोतवाल अमरजीत सिंह रावत को लक्ष्मणझूला थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया है। इसके अलावा लैंसडौन के कोतवाल मोहम्मद अकरम को रिखणीखाल थाने का एसओ बनाया है। वही थानाध्यक्ष रिखणीखाल उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल को लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष धुमाकोट उपनिरीक्षक लाखन सिंह को थलीसैंण का थानाध्यक्ष बनाया। जबकि थलीसैंण के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक सुनील पंवार को धुमाकोट थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। लक्ष्मणझूला में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात अरविंद को यमकेश्वर थाने का चार्ज दिया है। प्रभारी एसओजी कोटद्वार कमलेश शर्मा को पौड़ी कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक, अमरजीत सिंह रावत को पौड़ी कोतवाली प्रभारी के पद से हटाकर लक्ष्मणझला थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया। साथ ही सतपुली के थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी को देवप्रयाग थाना इंचार्ज और देवप्रयाग से जगमोहन रमोला को सतपुली का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
यमकेश्वर के थानाध्यक्ष जयपालसिंह को प्रभारी एसओजी कोटद्वार, साइबर सेल और एफएफयू कोटद्वार इंचार्ज बनाया। उधर बीरोंखाल चौकी प्रभारी सैय्यदुल बहार को नैनीडांडा का चौकी प्रभारी बनाया गया, पंकज को नैनीडांडा से बीरोंखाल का चौकी प्रभारी का चार्ज सौंपा है। सभी नवनियुक्त थाना और चौकी प्रभारियों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचने के आदेश दिए गए है।
पौड़ी जनपद पुलिस में बड़ा फेर बदल। पौड़ी, सतपुली, धुमाकोट, कोटद्वार CIU सहित कई थाना और चौकी प्रभारी बदले
