कोटद्वार में निरंकारी संत समागम का आयोजन, माता सुदीक्षा और राजपिता रमित के सानिध्य में होगा समागम
कोटद्वार में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी के सानिध्य में निरंकारी संत समागम का आयोजन आगामी 2 जून को शाम 4 बजे से सात बजे तक किया जा रहा है। ये समागम एवीएन स्कूल के निकट संत निरंकारी सत्संग भवन, लालढांग रोड, हल्दुखाता में आयोजित होगा। जिसमें देश भर से कई श्रद्धालु पहुचेंगे।