पहाड़ में नाबालिग को बनाया लव जेहाद का शिकार, राकेश भट्ट सहित सलमान और शान नजीबाबाद से गिरफ्तार। कोटद्वार के कुछ हिन्दू भी दे रहे अपराधियों को पनाह

जाखणी कीर्तिनगर क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी और उसका जबरन धर्मांतरण करवाने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने तीन अब तक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किशोरी को नजीबाबाद से सकुशल बरामद करने के साथ ही टिहरी न्यायालय में तीनों अभियुक्तों को पेश किया गया। बीते सोमवार की रात किशोरी के अपने घर से अचानक गायब हो जाने की तहरीर मिलने पर कीर्तिनगर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, उफल्डा के एक जिम की सीसीटीवी फुटेज में किशोरी को दो लोगों के साथ आते-जाते देखा गया।

कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि शिनाख्त करने पर इन दोनों व्यक्तियों की पहचान राकेश भट्ट निवासी घिल्डियालगांव कीर्तिनगर और मोहसिन के रूप में हुई। मोहसिन उफल्डा में कारपेंटर का कार्य करता है वह फरार है। जबकि राकेश भट्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार रात ही अपने घर से उफल्डा जिम पहुंचने पर किशोरी ने वहां कपड़े भी बदले। जिसके बाद उसे नजीबाबाद ले जाया गया। इस घटना का मुख्य आरोपी 23 वर्षीय सलमान उर्फ ईशान निवासी ग्राम अकबरापुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद और सहअभियुक्त 24 वर्षीय शान मलिक निवासी ग्राम आजमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी नजीबाबाद को सहानपुर नजीबाबाद से उसके मकान से बीते मंगलवार सांय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जाखणी क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही बड़ी संख्या में युवकों ने भी बुधवार को भी कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचकर घटना के विरोध में तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिए जाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने साफ कहा कि अब मुसलमानों को जो भी बतौर किराएदार रखेगा उसका सामाजिक बहिष्कार भी होगा।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जेआर जोशी ने कहा कि युवती को नजीबाबाद से सकुशबल बरामद कर बुधवार को उसका मेडिकल कराने के साथ ही किशोर बोर्ड टिहरी के सामने पेश किया गया। लड़की को भगाने में शामिल एक स्थानीय राकेश भट्ट को भी कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के दो अभियुक्त नजीबाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

वही उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि देवभूमि में लव जेहाद, धर्मांतरण जैसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने एसएसपी टिहरी को निर्देश दिए हैं कि घटना के आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

कोटद्वार नगर के गोखले मार्ग और अन्य स्थानों पर भी हिंदू व्यापारियों ने बाहरी और आपराधिक प्रवृति के लोगों को पनाह दी गई है जो अपने निजी लाभ के लिए शहर के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *