ABOINDIANEWS, देहरादून- मसूरी के एक होटल में बीते दिनों हुई रुड़की निवासी युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने करते हुए खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ रोज पूर्व मसूरी स्थित 7 नाइट्स होटल के बेड के नीचे एक युवक का शव मिला था। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि मृतक ने अपनी आईडी पर होटल मेे कमरा बुक किया था और उसके साथ एक युवक व युवती भी रुके थे। जिन्हे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमे दोनों का हत्या मेे शामिल होना सामने आया। दोनों आरोपी आपस में भाई बहन है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है और साथ ही खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। जिसका देहरादून की एसपी दिलीप सिंह कुंवर ने खुलासा किया।
पूछताछ में हत्यारोपी युवती कुदरत ने बताया कि अब्दुल्ला मेरा सगा भाई है। कपिल चौधरी निवासी न्यू आदर्श नगर, रूड़की मुझे करीब दो साल पहले पहली बार दिल्ली के करोलबाग मार्केट में एक मोबाईल शॉप में मिला था। जहां से हमारी बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और हम एक दूसरे को चाहने लगे। कपिल अक्सर दिल्ली आकर मुझ से मिलता रहता था। कपिल ने मुझसे शादी करने का वादा किया था लेकिन अब वह अपने घरवालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था। इस बात की जानकारी जब मैंने अपने छोटे भाई अब्दुल्ला को बतायी तो वह बहुत गुस्सा हुआ। इस पर हम दोनों भाई बहन ने कपिल चौधरी को जान से मारने की योजना बनाई।
योजना के तहत मैनें कपिल को फोन कर मिलने को कहा तो वह तैयार हो गया और हमें हरिद्वार आने को कहाँ हम दोनों भाई बहन 8 सितंबर शाम को बस से हरिद्वार आ गये थे, जहां पर हमने ऋषिकुल में एक फेरी वाले से घटना को अंजाम देने के लिए एक चाकू खरीदा व अपने पास छुपाकर रख लिया। कुछ देर बाद कपिल अपनी कार लेकर आया तो मैने कपिल से मसूरी घुमाने के लिए बोला। फिर हम लोग कपिल की कार से उसके साथ हरिद्वार से मसूरी आ गये। हम लोग 09 सितंबर को सुबह के समय मसूरी से कुछ पहले भट्टा फॉल के पास होटल सेवन नाईट में रूम न0-106 में रूके। योजना के तहत अब्दुल्ला ने रात करीब चार बजे गहरी नींद में सोए कपिल की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी और उसके शव को बेड के नीचे छुपा दिया तथा खून से सनी चादर, तकिये के कवर व चाकू को हमने होटल के पीछे झाडियों में फेक दिया। इसके बाद हम लोग कपिल की कार लेकर बिना होटल वालों को बताये वहां से भाग गये उसके बाद हमने कपिल की कार हरिद्वार में खड़ी कर दी और अपने घर दिल्ली चले गये थे। आज हम उसकी कार ले जाने के लिए हरिद्वार वापस आये थे तभी पकड़े गए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम अब्दुल्ला पुत्र अबुल बशर (18 वर्ष) व कुदरत पुत्री अबुल बशर (20 वर्ष)निवासी- अबुल फजल एन्क्लेव नगर सनम विहार शाहीन बाग थाना शाहीन बाग दिल्ली बताए। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।