कोटद्वार पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर की कार्यवाही, नशे में गाड़ी चलाने वालों को भी मिली सजा

कोटद्वार पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर की कार्यवाही, नशे में गाड़ी चलाने वालों को भी मिली सजा

कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 09 व्यक्तियों विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों (कोतवाली कोटद्वार- 01, थाना सतपुली- 01) के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गयी।

 

नाम पता वाहन चालक

1. राजन पुत्र सुनील, निवासी- लोकमणिपुर सिग्गडी कोटद्वार ।

वाहन संख्या- UK15S1940 (मोटरसाइकिल)

2. राहुल सिंह शाह पुत्र श्री विरेन्द्र शाह, निवासी- जसपुर खुर्द काशीपुर।

वाहन संख्या- UK18N 8647(मोटरसाइकिल)

 

नाम पता हुड़दंग करने वाले

1. नरेश, निवासी- झंडीचोड़ कोटद्वार

 

2. कमले, निवासी- झंडीचोड़ कोटद्वार

 

3. आकाश, निवासी- काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार

 

4. संदीप, निवासी- पदमपुर सुखरो कोटद्वार

 

5. रवि, निवासी- लोकमणिपुर सीगड़ी कोटद्वार

 

6. सोम प्रकाश, निवासी- ध्रुवप़ुर कोटद्वार

 

7. दीपू , निवासी- देवी रोड कोटद्वार

 

8. मनदीप, निवासी- ध्रुवपुर कोटद्वार

 

9. विनोद,निवासी-पदमपुर कोटद्वार

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *