देहरादून में नाबालिग से बस में गैंगरेप, अब राजधानी में भी महिला सुरक्षा पर उठा सवाल
राजधानी देहरादून में ISBT पर बस के अंदर एक किशोरी से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार किशोरी पंजाब की रहने वाली है जो मुरादाबाद से देहरादून आई थी। घटना 13 अगस्त रात 2 बजे की बताई जा रही है।
जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने ISBT के एक कर्मचारी से शनिवार देर रात तक पूछताछ भी की है। पुलिस के मुताबिक पंजाब की रहने वाली एक किशोरी मुरादाबाद रोडवेज बस से देहरादून ISBT पहुंची। बस खाली होने के बाद करीब पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में किशोरी को बस से उतार कर चल दिए।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की हेल्पलाइन टीम को 13 अगस्त को किशोरी ISBT पर बदहवास हालत में मिली है। इसके बाद टीम उसे ISBT परिसर में बने चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ पर ले गई। चाइल्ड वेलफेयर टीम ने किशोरी से पूछताछ की है, लेकिन वह रोती रही। उसने बताया कि उसके साथ गलत काम हुआ है। मामले की गंभीरता देख चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम किशोरी को बालिका निकेतन ले गई और उसकी काउंसिलिंग कराई गई। चार दिन किशोरी की सीडब्ल्यूसी में काउंसिलिंग चलती रही।शनिवार रात चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने ISBT चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। SSP अजय सिंह के निर्देश पर पटेल नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और ISBT से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस ISBT और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है और पीड़िता से भी बात करने की कोशिश की जा रही है। किशोरी ने चाइल्ड वेलफेयर की टीम को काउंसिलिंग के दौरान बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है। उसकी आयु करीब 16 वर्ष है। उसके माता-पिता मौत हो चुकी है। पंजाब में वह अपनी बहन और जीजा साथ रहती थी।
11 अगस्त को उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह बस से दिल्ली पहुंची और दिल्ली से मुरादाबाद पहुंची। मुरादाबाद से किशोरी देहरादून पहुंची थी।