कोटद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, प्रतिबंधित दवाई मिलने पर की कार्यवाही
कोटद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर ने एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी की है, दरअसल गोविंद नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर के खिलाफ सीएम पोर्टल पर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री से जुड़ी शिकायत मिली थी, जिसके बाद कल सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी की है, उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाई मेडिकल स्टोर के स्टॉक में पाई गई है। जिसके बाद दवाइयों के सेल परचेज का रिकॉर्ड मांगा गया है, इसके साथ ही मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसल करने की कार्यवाही भी की जा सकती है। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि केमिस्ट को भविष्य में दुबारा प्रतिबंधित दवाइयां न रखने/बेचने की भी सख्त हिदायत दी गई है। फिलहाल छापेमारी के बाद से मेडिकल स्टोर बंद है जिसे कार्यवाही पूरी होने तक बंद ही रखा जाएगा।