डीएम पौड़ी आशीष चौहान को उत्कृष्ठ और अभिनव कार्यशैली के लिए रेडियो गढ़वाणी द्वारा “नागरिक सम्मान” प्रदान किया गया
“जागृति” गढ़वाल जनजागरण संस्था द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो “गढ़वाणी” fm 90.8 द्वारा पौड़ी जनपद के जिलाधिकारी को उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, अभिनव कार्यशैली और उत्कृष्ठ कार्यों के लिए रेडियो “गढ़वाणी” के संपादक मनीष भट्ट द्वारा उन्हें “नागरिक सम्मान” से सम्मानित करते हुए कहा कि रेडियो “गढ़वाणी” के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आचार संहिता के दौरान आयोजित कार्यक्रम में पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी, पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल, पद्मश्री डॉ कल्याण सिंह तथा पद्मश्री बसंती बिष्ट के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया था। जब कि आचार संहिता के कारण जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे तो आज उनके कोटद्वार आगमन पर उन्हें रेडियो “गढ़वाणी” द्वारा “नागरिक सम्मान” का पत्र मोमेंटो, गोल्डन कलर मैडल, पारंपरिक सांस्कृति की प्रतीक टोपी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
डा० आशीष चौहान द्वारा उक्त कार्यक्रम में सम्मानित करने हेतु आभार प्रकट किया गया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त वैभव गुप्ता, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह तथा रेडियो “गढ़वाणी” के समृद्ध नेगी और रोहित रावत मौजूद रहे।