कोटद्वार में कब्रिस्तान की भूमि पर भा.ज.पा. कार्यालय के शिलान्यास को लेकर चर्चाएं तेज। कांग्रेसी नेता चुप, अपने चहेते के होटल को बचाने के लिए कांग्रेसी भी सब कुछ जानकर चुप

कोटद्वार में कब्रिस्तान की भूमि पर भा.ज.पा. कार्यालय के शिलान्यास को लेकर चर्चाएं तेज। कांग्रेसी नेता चुप, अपने चहेते के होटल को बचाने के लिए कांग्रेसी भी सब कुछ जानकर चुप

गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में बनने वाले भाजपा जिला कार्यालय को लेकर कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज भूमि पर भाजपा का कार्यालय स्थापित होने जा रहा है एक तरफ सरकार के द्वारा अवैध अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोटद्वार में कब्रिस्तान की भूमि पर ही कार्यालय का भूमि पूजन करवाने की तैयारी हो रही है जो बताता है कि भाजपा में दोहरे मापदंड किस प्रकार अपनाए जा रहे हैं।हालाकि इस मामले में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, मेयर हेमलता नेगी, यूकेडी नेता महेंद्र रावत और आम आदमी पार्टी के नेता चुप्पी साधे हुए है, सूत्रों की माने तो कोटद्वार में कांग्रेस के एक नेता का होटल भी इसी स्थान पर बनाया जा रहा है जिसके कारण कांग्रेसी भी चुप है। राज्य के ईमानदार और स्वच्छ छवि के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को शायद इस संबंध में जानकारी न हो वरना वो इस विवादित भूमि पर भाजपा कार्यालय बनाए जाने पर जरूर सख्त कार्यवाही कर जांच के आदेश करते। कोटद्वार में खनन व्यापारियों को जिस तरह पार्टी के बड़े पदों पर बैठाया गया है इसके बाद उन्हें स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए भले ही भूमि न दिखती हो पर पार्टी के कार्यालय के लिए कब्रिस्तान की भूमि जरूर दिख गई। दरअसल इस मामले में लैंड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में ग्राम कालावड पट्टी सुखरो (बद्रीनाथ मार्ग निकट एंबियंस होटल) तहसील कोटद्वार के खेत संख्या 95,96 एवं 169 की जांच का जिक्र किया गया था। एक तरफ जहां खाता खतौनी में खेत संख्या 98, 99 क एवम 96,97 खा 1500 बीजेपी के नाम पर दर्ज है वहीं दूसरी तरफ 95, 96 खेत संख्या कब्रिस्तान के नाम पर भी दर्ज दिखाई दे रही है। कांग्रेस नेताओ ने बीजेपी कार्यालय निर्माण को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जहां सरकार एक तरफ अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रही है वहीं दूसरी तरफ कोटद्वार में कब्रिस्तान की भूमि पर कार्यालय का भूमि पूजन करने की तैयारी की जा रही है। वही बीजेपी के मीडिया इंचार्ज मनवीर चौहान ने कहा कि बीजेपी नियम और कानून से चलने वाली पार्टी है यदि ऐसे है तो उसका परीक्षण कराया जायेगा।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *