कोटद्वार में कल दर्पण वेलफेयर सोसाइटी ब्रह्मपुरी बालासौड़ की टीम ने निर्मल कुष्ठाश्रम काशीरामपुर तल्ला में रहने वाले कुष्ठ रोगियों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस मौके पर टीम के सदस्यों ने कुष्ठ रोगियों को राशन और मिष्ठान भी बांटी।
सोसाइटी के सदस्यों ने कुष्ठाश्रम में अपने माता पिता के साथ रह रहे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। उनमें से एक बच्चा करन 11वीं कक्षा में अध्ययनरत है। समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें पढ़ाई समेत अन्य खर्चों में सहयोग करने का भरोसा भी दिया। सोसाइटी के सदस्यों ने कुष्ठ रोगियों को सब्जियां, आटा, चावल, दाल, तेल, गुड, फल आदि खाद्यान्न सामग्री और मिठाई भी वितरित की। सोसाइटी के पदाधिकारियों को अपने बीच पाकर कुष्ठ रोगियों में काफी उत्साह और खुशी दिखी। इस मौके पर सोसाइटी की सचिव किरन जुयाल, वॉलेंटियर ज्योति नैनवाल, रवींद्र सिंह नेगी, शुभम सिंह, अमन कुकरेती सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।