कोटद्वार KMC इलेक्ट्रॉनिक्स सिगड्डी के मालिक पर मुकदमा दर्ज, ट्रांसपोर्टर सुरेश तिवारी ने दर्ज कराया मुकदमा
कोटद्वार नगर के सिगड्डी सिडकुल स्तिथ फैक्ट्री केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स में ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले सुरेश तिवारी ने फैक्टरी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है, इस मामले की जांच कलालघाटी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दीपक पंवार को सौंपी गई है।
ट्रांसपोर्टर ने बताया की सिडकुल के सिगड्डी ग्रोथ सेंटर में स्थित केएमसी इलेक्ट्रॉनिकस प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर मालिक दिल्ली निवासी विनीत गुप्ता ने उनका ट्रांसपोर्ट का भुगतान एवं कर्मचारियों की सैलरी का 80 लाख रुपये देना है। जबकि बार-बार कहने पर भी वह भुगतान नहीं कर रहे है। उनके द्वारा उक्त भुगतान जनवरी, 2023 तक करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक नहीं दिया गया। रुपये मांगने पर विनीत गुप्ता ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। यहां तक कि मारपीट पर भी उतारु हो गए। रुपये के लिए बार-बार कहने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। कहा कि इससे पूर्व पुलिस जांच के बाद उन्हें फैक्टरी मालिक की ओर से 1.21 लाख का भुगतान किया गया। लेकिन 80 लाख रुपये अभी तक नहीं दिए गए हैं।