बिजनौर सांसद ने कोटद्वार से दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाने को रेल मंत्री से की मुलाकात। 5 AM पर चलकर 10AM पहुंचे नई ट्रेन, वापसी 5 PM से 10 PM हो समय
उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंदन सिंह चौहान ने कल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। सांसद चंदन चौहान ने रेलमंत्री से चंदक रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों के स्टॉपेज, दिल्ली-कोटद्वार के लिए नई रेलगाड़ी चलाने, बिजनौर-मेरठ वाया हस्तिनापुर रेलवे लाइन जल्द बिछवाने की मांग की। इस संबंध में सांसद ने रेलमंत्री को पत्र भी सौंपा। सांसद चंदन चौहान ने कहा कि जिला मुख्यालय समेत जनपद से दिल्ली के लिए रेल सेवा कम है। मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन देर रात्रि में बिजनौर पहुंचती है। ये ट्रेन दिल्ली से रात्रि दस बजे चलकर दो बजे बिजनौर पहुंचती है। यह समय सारिणी व्यापारी वर्ग, आम जनता, यात्रियों के परेशानी एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा की एक नई एक्सप्रेस ट्रेन गढ़वाल के कोटद्वार से दिल्ली तक चलाई जाए, जो कि सुबह पांच बजे कोटद्वार से चलकर दिल्ली सुबह दस बजे तक पहुंच जाए, और शाम पांच बजे दिल्ली से चलकर रात को दस बजे तक कोटद्वार वापस आ जाए। कई स्टेशनों से जुड़े इस रेल सेवा से 50 लाख से अधिक आबादी को लाभ पहुंचेगा।
लोकसभा सांसद चंदन चौहान ने रेल मंत्री के सम्मुख बिजनौर-मेरठ दिल्ली वाया हस्तिनापुर, दौराला नई रेलवे लाइन बिछाकर ट्रेनें चलवाने पर भी चर्चा की है। सांसद ने कहा कि मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर रेलवे लाइन अहम है। सर्वे आदि कार्य हो गया है। उन्होंने उक्त रेलवे लाइन अतिशीघ्र बिछाने की मांग की है।