कोटद्वार थाने में रात भर रहे बाराती, देर रात 112 पर मिली शिकायत। सुबह दूल्हे ने मांगी माफी

कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने बारातियों पर कार्यवाही की है, दरअसल कोतवाली पुलिस को रात 1 बजे 112 एमरजेंसी नंबर पर सूचना मिली कि नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट के गेट पर रात 1 बजे बारात चढ़ रही है और रोड पर आतिशबाजी की जा रही है जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

देखे वीडियो

112 मुख्यालय की सूचना पर चीता पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और बारातियों को समझाया कि समय बहुत ज्यादा हो गया है रात के 1 बज रहे है आप लोग अन्दर चले जाइए। आपके कारण आसपास के घरों में रहने वालों को दिक्कत हो रही है। इतना बोलने पर शराब के नशे में कुछ बाराती पुलिसकर्मियों से भीड़ गए और पुलिसकर्मियों की बातों को अनसुना कर दिया। जिसके बाद चीता पुलिस ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात दरोगा दीपक पंवार को इसकी जानकारी दी और वो भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने फिर से बारातियों को समझाने की कोशिश की और कहा कि नेशनल हाइवे पर अचानक कोई भी गाड़ी आ सकती है आप लोग होश में नहीं है ऐसे में कोई दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए सभी लोग बारात घर के अंदर चले जाए…लेकिन शराब के नशे में बाराती पुलिस से फिर भिड़ गए और बारातघर के गेट पर आतिशबाजी और बैंड बाजा बजता रहा। बार बार समझाने के बाद न मानने पर पुलिस आखिरकार बैंड वालों को और शराब के नशे में पुलिस से अभद्रता करने वाले कुछ बारातियों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई, और पूरी रात थाने में रखा। सुबह दूल्हा खुद शेरवानी पहनकर अपने रिश्तेदारो की तरफ से काफी मांगने पहुंचा और कहा कि दुबारा कभी ऐसी गलती नहीं होगी। कोटद्वार कोतवाली के एसएसआई उमेश कुमार ने बताया कि रात में लाए गए पांच बारातियों के चालान करके उन्हें सुबह छोड़ दिया गया। वही बारातघर के मालिक राकेश अग्रवाल ने बताया कि कावण यात्रा के कारण अत्यधिक जाम लगने से बारात कुछ ज्यादा ही देर से पहुंची, करीब 12 बजे बारात यहां पहुंची और नाश्ता करने के बाद 1 बजे सड़क पर बारात चढ़त हो रही थी। जिससे आसपास के लोगों ने परेशानी होने पर 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और जनता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *