कोटद्वार में 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
कोटद्वार नगर में कल रविवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नगर के गिवईस्रोत निवासी कामिल उम्र 20 वर्ष से परिजन काफी परेशान थे, जो नशे का आदि से था। कल सुबह घर में अकेला होने पर युवक ने पंखे में बिजली के तार का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पाया कि युवक फंदे पर लटका था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।