कोटद्वार के समाजसेवी चांद मौला बक्श को मिला “जागृति सम्मान”, दुबई में गढ़ कौथिक के आयोजन सहित कई लोगो को दिया रोजगार। रेडियो गढ़वाणी को दो वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन

कोटद्वार के समाजसेवी चांद मौला बक्श को मिला “जागृति सम्मान”, दुबई में गढ़ कौथिक के आयोजन सहित कई लोगो को दिया रोजगार। रेडियो गढ़वाणी को दो वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन

“जागृति” गढ़वाल जनजागरण संस्था द्वारा स्थानीय समुदाय के कौशल विकास हेतु संचालित सामुदायिक रेडियो “गढ़वाणी” fm 90.8 द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने, निर्धन गरीबों जरूरतमंदो और बेरोजगार युवाओं के निश्वार्थ सहयोग और रोजगार प्रदान करने के लिए समाजसेवी, मृदुभाषी श्री चांद मौला बख्श को “जागृति सम्मान” से अलंकृत किया गया।

गत माह रेडियो “गढ़वाणी” के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समाज में छिपी हुई प्रतिभाओं और समाज में निस्वार्थ सेवा करने वाले विभूतियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान कार्यक्रम में उत्तराखंड के गौरव और देश के चार पद्मश्री और पद्मभूषण अवॉर्ड प्राप्त डा० अनिल प्रकाश जोशी, पद्मश्री डॉ० माधुरी बड़थ्वाल पद्मश्री डॉ० कल्याण सिंह रावत और पद्मश्री बसंती बिष्ट के करकमलों द्वारा स्वयंसेवी निश्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया था उस दौरान चांद मौला बख्श देश से बाहर होने और कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण अब उनके भारत आगमन पर उन्हें “जागृति सम्मान” प्रदान किया गया। जिसमे उन्हें सम्मान पत्र मोमेंटो, गोल्डन कलर मैडल पारंपरिक सांस्कृतिक टोपी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया यह सम्मान प्रदान करने वाले “जागृति” संस्था के अध्यक्ष और रेडियो “गढ़वाणी” के मुख्य संपादक मनीष भट्ट ने बताया की श्री चांद मौला बख्श को यह सम्मान उनके अभिनव निश्वार्थ सेवाभाव जैसे बाढ़ आपदा हो या कोरोना के दौरान सेवा, जिले भर के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को देश (कोटद्वार , दिल्ली, चेन्नई में ) से लेकर विदेश (दुबई) तक रोजगार प्रदान करने, तथा विदेश (दुबई में) में उत्तराखंड की संस्कृति आधारित “कौथिक” मेले जैसे कार्यक्रम के आयोजन जेसे निस्वार्थ सेवाकार्य और समय समय पर कई जरूरतमंदो की मदद करने के लिए प्रदान किया जा रहा है।

यह जागृति सम्मान सौंपते हुए मुख्य संपादक मनीष भट्ट, तारा दत्त जोशी, समृद्ध नेगी, संदीप कुमार, रोहित रावत आदि मौजूद रहे।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *