कोटद्वार-मेरठ बस लूट मामले का हुआ खुलासा, नगदी और टिकट मशीन सहित दो गिरफ्तार

कोटद्वार-मेरठ बस लूट मामले का हुआ खुलासा, नगदी और टिकट मशीन सहित दो गिरफ्तार

(कामिल अंसारी) एक सप्ताह पहले कोटद्वार से मेरठ जा रही बस से नजीबाबाद में कंडक्टर के साथ हुई लूट के मामले में नजीबाबाद पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम व सरकारी ईटीआईएम मशीन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

दरअसल, पूरा मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां 14 जून की देर रात को रोडवेज बस स्टैंड पर उस वक्त हड़कंप मच गया था। जब सोहराब गेट डिपो की एक बस कोटद्वार से चलकर नजीबाबाद में देर रात आई। इसी दौरान जैसे ही बस सड़क पर नजीबाबाद बस अड्डे के बाहर रुकी और कंडक्टर ने सवारियों को बिठाने के लिए आवाज लगाई। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और कंडक्टर को धक्का देकर उसके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में सरकारी ईटीआईएम मशीन यानी टिकट कटने की मशीन, मार्ग पत्र, समरी, मैन्युअल टिकट व 41 हज़ार की नगदी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एक नेम प्लेट बरामद पुलिस ने आज दो आरोपियों मोहम्मद सुहेल पुत्र मोहम्मद असलम, मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद नाजिम निवासी कल्हेड़ी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से बस कंडक्टर से छीना हुआ एक बैग, 31700 रुपए की नगदी, एक ईटीआईएम मशीन, एक नेम प्लेट बरामद की है। साथ ही बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के कंभोर इलाके में 29 मई को अक्षय कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह की बाइक पर रखा बैग जिसमे एक लाख 52 हज़ार रुपए थे वह चोरी हुआ था। इस घटना में भी उपरोक्त दोनों आरोपी सोहेल और अफजल प्रकाश में आए है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट गए व चोरी हुए रकम में से 46700 रुपए, एक इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन, एक नेम प्लेट, घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *