कोटद्वार नगर निगम चुनाव में वार्डो के आरक्षण को लेकर 190 आपत्तियां प्राप्त, हुई सुनवाई

कोटद्वार नगर निगम चुनाव में वार्डो के आरक्षण को लेकर 190 आपत्तियां प्राप्त, हुई सुनवाई

पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर निगम में वार्डों में आरक्षण को लेकर लोगों में भारी नाराजगी बनी हुई है। जिस कारण आरक्षण को बदलने के लिए कुल 190 आपत्तियां नगर निगम प्रशासन को प्राप्त हुई हैं। कल जिलाधिकारी की ओर से एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने वार्डों के आरक्षण पर आईं आपत्तियों का निस्तारण शुरू कर दिया है। शनिवार को 50 आपत्तियों पर लोगों को सुना गया। जबकि बाकी पर 22 दिसंबर को सुनवाई होगी। नगर निगम के वार्डों के आरक्षण को लेकर शुक्रवार शाम तक जहां 179 आपत्तियां दर्ज हुईं, वहीं शनिवार शाम तक इनकी संख्या बढ़कर 190 हो गई। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि शनिवार शाम 3:00 बजे तक ही आपत्ति दर्ज करने का समय था। जिसमें अब तक 50 आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। बाकी बची आपत्तियों की सुनवाई आज रविवार को होगी।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *