कोटद्वार के बलभद्रपुर में बीते 15 मार्च को 28 वर्षीय विवाहिता ज्योति पटवाल की मौत के मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये स्पष्ट हुआ है, कि महिला की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से नहीं बल्कि हार्टअटैक से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। चिकित्सालय से पुलिस को मृतिका ज्योति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें मौत की वजह हार्टअटैक से होना बताया गया है। मृतका की सवा साल पहले ही शादी हुई थी। घटना के दिन मृतका के ससुर बीईएल कर्मी सुरेंद्र सिंह ने बताया था कि बीते 15 मार्च की शाम को उनके बलभद्रपुर स्थित आवास पर उनकी बहू कमरे में बेहोश पड़ी थी। जिसके बाद परिजन उन्हें बेस अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दिन इसे एक संधिग्ध मौत बताया जा रहा था, लेकिन अब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से ये स्पष्ट हो गया कि महिला की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। न कि जहरीला पदार्थ खाने या किसी और कारण से हुई थी।
महिला की मौत का हुआ खुलासा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुआ साफ
