कोटद्वार कण्वघाटी महाविद्यालय में RBI ने किया वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन
आज राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता विनिश्चय प्रकोष्ठ और कैरियर व काउंसेलिंग सेल के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया देहरादून एवम वित्तीय साक्षरता केंद्र दुगड्डा ब्लॉक (CRISIL) फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। कार्यकर्म के प्रारंभ में IQAC संयोजक डॉ विनय देवलाल द्वारा कार्यशाला के प्रायोजन तथा वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अमित राणा AGM RBI देहरादून द्वारा CONSUMER Education and protection cell ओर इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एक बैंक ग्राहक को बैंक संबंधित शिकायत आर बी आई में करने की पद्धति के बारे में बताया। दिग्विजय सिंह सजवाण AGM RBI ने आर बी आई में रोजगार के अवसर तथा उसकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बैंकिंग ऑनलाइन फ्रॉड एवम इससे बचाव हेतु सावधानियो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। CRISIL फाउंडेशन के एरिया मैनेजर मनीष चंद्र कोठारी ने वित्तीय साक्षरता पर व्याख्यान दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एल डी एम पी एस राणा ने बैंकिंग एव वित्तीय प्रणाली पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के संरक्षक प्रो विजय कुमार अग्रवाल ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र छात्राओं को कार्यशाला में दी गयी जानकारी से लाभ लेने एव इसका विस्तार करने एवं सावधानियों का प्रचार प्रसार करने का आवाहन किया। कार्यशाला का संचालन डॉ विनय देवलाल ने किया। इस अवसर पर कैरियर कॉउंसलिंग की सह संयोजक डॉ इंदु मालिक तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।