प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया
कोटद्वार नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा नालिया व नहर के ऊपर सफाई अभियान के तहत जो स्लिप तोड़े गए हैं। उनके निर्माण के लेकर लेकर आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व जिला संगठन मंत्री हरीश नारंग भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला एवं गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई के साथ समस्या की समाधान को लेकर उप जिलाधिकारी महोदय को मिले। प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने व्यापारियों की समस्या को उनके सामने रखा। जिस पर उप जिलाधिकारी महोदय ने व्यापारियों एवं नाली व नहर के किनारे निवास कर रहे लोगों को सुविधा देने हेतु आने-जाने के लिए नहर वा नाली के ऊपर लोहे अथवा एंगल पाइप से स्लैब डालने के लिए सहमति जताई जिससे कि भविष्य में नहर चौक होने की अवस्था में इन स्लिप को उठाकर नहर एवं नाली की सफाई सुगमता से हो सके।