कोटद्वार पुलिस ने 19 लाख रु की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कोटद्वार पुलिस ने 19 लाख रु की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कोटद्वार पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, बीते 21 मई को पटेल मार्ग कोटद्वार निवासी विजय कुमार बत्रा ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को होटल प्लानर का प्रतिनिधि बताकर वर्क फ्रॉम होम में होटलों की रैटिंग और रिव्यू कराने के नाम पर उससे 19,70,000 रुपये की धोखाधडी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा धोखाधड़ी की घटना का अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियोग में संलिप्त भरे खां मोहल्ला, पुरानी हवेली, थाना कोतवाली नगर, जनपद पीलीभीत उप्र, स्थाई पता मेन मार्केट, टनकपुर, जनपद चम्पावत, निवासी अभियुक्त अनस अंसारी को 4 एटीएमकार्ड, 2 आधार कार्ड, 3 अद्द मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड के साथ छतरी चौराहा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, आरक्षी अमरजीत सिंह व चन्द्रपाल सिंह शामिल थे।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *