कोटद्वार के होटलों को नगर निगम ने भेजा नोटिस, नगर निगम की गाड़ी के कूड़ा न डालने पर कार्यवाही

कोटद्वार के होटलों को नगर निगम ने भेजा नोटिस, नगर निगम की गाड़ी के कूड़ा न डालने पर कार्यवाही

कोटद्वार नगर निगम होटलों से फैलने वाली गंदगी और सड़कों पर फेंके जाने वाले कूड़े को लेकर एक्शन में दिखा है। नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज सुबह कूड़ा कचरा इकट्ठा करने के लिए कोटद्वार में डोर टू डोर वाहन लगाये गये है। जिनमे रोजाना डोर टू डोर जाकर गीला और सूखा कूड़ा एकत्रित किया जाता है। लेकिन कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठान शहर को गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, ऐसे लोगों पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने डोर टू डोर वाहनों में कूड़ा न डालने वाले व्यापारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की है। जिनमे कोटद्वार स्टेशन रोड स्तिथ अन्नपूर्णा स्वीट शॉप, वैष्णो स्वीट शॉप, पाण्डेय होटल, जखमोला होटल, रावत भोजनालय, पंवार होटल, गढ़वाल स्वीट शॉप और गाड़ीघाट रोड के दुर्गा कैफे और रमन होटल आदि को होटल का कूड़ा नगर निगम के वाहन में न डालने पर नोटिस दिए गए है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर यूजर फीस जमा कराने के आदेश भी दिए हैं यूजर चार्ज जमा न करने पर उनके विरूद्ध ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना आरोपित किया जाएगा। साथ ही शहर के अन्य व्यापारियों और संस्थानों जिनके द्वारा कूड़ा वाहन में कूड़ा नहीं डाला जाता है उन सभी को भी नोटिस की कार्यवाही की जा रही है।

नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने समस्त व्यापारियों एवं नागरिकों से नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील भी की है।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *