दिल्ली की तरह कोटद्वार में भी कई बेसमेंट का हाल, अब तक कोई चेकिंग नही। बड़े हादसे का इंतजार
दिल्ली जैसे जानलेवा बेसमेंट कोटद्वार में भी हैं। जहा अब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा निरीक्षण नही किया गया है, कोटद्वार में कई जगह बिल्डिंग के निर्माण के दौरान बिल्डिंग के नक्शे में जिस जगह पार्किंग दिखाई गई है वहा गाडियां खड़ी न होकर कोचिंग सेंटर और उसके अलावा दुकानें, क्लिनिक, जिम और रेस्टोरेंट तक चले रहे हैं। लेकिन कोटद्वार में फायर सर्विस यूनिट ने भी एक बार वहा जाकर चेकिंग नही की, जो की एक बड़ी लापरवाही है और भविष्य में जानमाल का खतरा बन सकती है। यही नहीं ज्यादातर कांप्लेक्स में फायर एक्जिट नही है, अग्नि सुरक्षा यंत्र तक नहीं है, पार्किंग नही है, ग्राहकों के लिए वॉशरूम नही है लेकिन ये सब जानकर भी संबंधित विभाग खामोश बैठे है जो कोटद्वार में भी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। ऐसे में अधिकारियों को देखना चाहिए की बारिश, आग या कोई भी आपदा और दुर्घटना बताकर नही होती जिसके लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निरीक्षण करना और कार्यवाही करना जरूरी है।