केदार दर्पण ने आयोजित की, बच्चों की क्राफ्ट एंड आर्ट प्रतियोगिता

कोटद्वार: श्री सिद्धबली वार्षिक महोत्सव के पावन अवसर पर केदार दर्पण न्यूज़ चैनल मीडिया हाउस द्वारा बाल रामलीला मंच, श्री सिद्धबली मार्ग में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन मीडिया हाउस की संपादक अंजना गोयल ने किया।कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी चित्रकला और क्राफ्ट की शानदार कलाकृतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर समूह के बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार के साथ कुल आठ पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

 

इस अवसर पर कोतवाली कोटद्वार की महिला सेल की विद्या मेहता और उत्तराखंड होमगार्ड की जवान रजनी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा, अपराधों से बचाव और पोक्सो कानून की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि अगर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या शारीरिक दुराचार की घटना होती है, तो तुरंत कोतवाली नंबर 100 या 112 पर सूचना दें। उन्होंने बताया कि इस तरह के अपराध पर दोषी को दस साल की जेल की सजा हो सकती है।

आयोजक मंडल की सीईओ अंजना गोयल ने भी बच्चों को सुरक्षा और जागरूकता के महत्व पर ध्यान दिलाया। प्रतियोगिता की प्रतिभाओं का मूल्यांकन करने वाली जूरी में सुनीता कोटनाला,बीना मित्तल,निहारिका अग्रवाल,डेजी सैमुएल और मीणा सेमवाल शामिल थीं।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता माहेश्वरी और रामलीला मंच कमेटी के ओम प्रकाश भाटिया का विशेष योगदान रहा।

 

इस प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच दिया….बल्कि उन्हें सुरक्षा और कानूनी जागरूकता से भी अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *