कोटद्वार लालबत्ती चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क तक अतिक्रमण। बीच सड़क पर ग्राहक, कभी भी हो सकता है हादसा
कोटद्वार शहर में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण व्यवस्थाएं पूरी तरह बिगड़ती जा रही है। स्तिथि ये है की गोखले मार्ग, पटेल मार्ग, गंगादत्त जोशी मार्ग सहित कई मार्गों पर अतिक्रमण पर ठोस कार्यवाही नही होती जिस कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। यही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग, लालबत्ती चौक पर फल बेचने वालों ने सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि सड़क पर फल रखे है तो बीच सड़क पर खड़े होकर ग्राहक इन्हे खरीदता है। इस दौरान नजीबाबाद रोड से आने वाले छोटे बड़े वाहनों से कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। लेकिन नगर निगम के कर्मचारी दिन भर में कई बार ये सब देखकर भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं।