भ्रष्टाचार को मिटाए बिना विकास संभव नहीं, पीली पड़ाव हरिद्वार की समस्याओं को लेकर स्वामी दीप्तानंद ने फूंका बिगुल,,,,,
भ्रष्टाचार को मिटाए बिना विकास संभव नहीं, पीली पड़ाव हरिद्वार की समस्याओं को लेकर स्वामी दीप्तानंद ने फूंका बिगुल,,,,,
ABPINDIANEWS, हरिद्वार- वर्ष 2027 के विधायक की चुनाव में भाग लेने वाले मां काली अन्नपूर्णा तीर्थ धाम मठ मंदिर के युवा यशस्वी कर्मठ धर्माचार्य धर्म प्रचारक स्वामी दीप्तानंद महाराज ने कहा कि भ्रष्टाचारी नेताओं से परेशान जनता को देखकर बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि नेताओं के वर्तमान रवैया को देखकर धर्म आचार्यों को ही राजनीति सत्ता को संभालना सुनिश्चित करना होगा तभी जाकर गरीब जनता का आवाज और धर्म नगरी हरिद्वार उत्तराखंड विश्व विख्यात प्रचंड ख्याति को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। गरीब दिन पर दिन और गरीब होता जा रहा है और अमीर तेजी से अमीर आखिर इस अतिक्रमण को रोकने के लिए पूर्व प्राचीन की भांति राज सिंहासन पर विराजमान राजाओं के राजगुरु के रूप में विराजमान होने वाले सभी संत महात्माओं को ही राजनीतिक सत्ता को संभालना अति अनिवार्य होता जा रहा है जिससे धर्म और धरोहर दोनों सुरक्षित हो पाए आम जनता को हक प्राप्त हो
*सौगंध मुझे इस मिट्टी की धर्म नहीं मिटने दूंगा मिटा दूंगा उन भ्रष्टाचारियों को राज्य नहीं झुकने दूंगा*
जनता की आवाज बनना हमारा धर्म और कर्तव्य है उस कर्तव्य को पूरा करने के लिए स्वामी दीप्तानंद का सोच और विचार आम जनता के लिए सुनिश्चित है। स्वामी ने बताया कि गरीबी को दूर करना है तो अमीरों का जेब खाली करना होगा सत्य का सामना करना होगा कठोरता से न्याय की दृष्टि पवित्र करना होगा जिससे आने वाले 70 साल बाद पूरा विश्व सनातन धर्म को स्वीकार करने में किसी भी प्रकार का संकोच नहीं करेगा खुशी पूर्वक हिंदू राष्ट्र संपूर्ण भारत के साथ साथ पूरा विश्व स्वीकार करेगा।